जालसाजों ने धन किया वापस, महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) क्षेत्र के गढ़वा गांव में फर्जीवाड़ा जो थमने का नाम नह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:56 PM (IST)
जालसाजों ने धन किया वापस, महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत
जालसाजों ने धन किया वापस, महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र के गढ़वा गांव में फर्जीवाड़ा जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक नया मामला आया है जहां भूमि न होते हुए भी महिला को खड़ा कर फर्जी बैनामा करा लिया गया। यही नहीं, राजस्व कर्मियों की रिपोर्ट पर नामांतरण भी कर दिया है।

लालगंज के मझिगवां निवासी महिला रजवंती देवी के नाम से कुछ धुर जमीन गढ़वा गांव के मौजा गजरिया में थी। इसे गढ़वा गांव के ही जालसाज द्वारा योजना बनाकर वाराणसी जनपद निवासी समेत अपने दो साथियों के साथ मिलकर पखवैंया मीरजापुर की दो महिलाओं के नाम दो-दो बीघा जमीन का फर्जी बैनामा दस्तावेज तैयार करा दिया और चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए गए। हालांकि चार बीघा जमीन के एवज में वृद्ध महिला को महज 80 हजार रुपये ही मिले थे। अब जबकि खेती का सीजन शुरू हुआ तो मीरजापुर की महिला किसानों के द्वारा भूमि की खोज शुरू हुई तो मालूम चला कि भूमि तो है ही नहीं। इस पर दोनों क्रेतिकाओं द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। हालांकि गढ़वा गांव के आरोपित द्वारा कुछ धन वापस कर दिए गए। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ओझा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। किसी प्रकार से दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी