जालसाजी के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) तहसील क्षेत्र की जमीनों में हेराफेरी करने के मामल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:21 PM (IST)
जालसाजी के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जालसाजी के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : तहसील क्षेत्र की जमीनों में हेराफेरी करने के मामले में मड़िहान पुलिस द्वारा वाराणसी के किसान मनोज कुमार की तहरीर पर विध्याचल थाना क्षेत्र के निफरा गांव निवासी कैलाश नाथ, रमानाथ एवं अनिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

इन सभी पर आरोप है कि वाराणसी जनपद के तरना बाजार शिवपुर निवासी मनोज कुमार की जमीन क्षेत्र के खचहां गांव में थी। यहां कैलाश नाथ, रमानाथ, अनिल कुमार का भी नाम राजस्व अभिलेखों में चला आ रहा था। जबकि जमीन का कुछ अंश मात्र ही हिस्सा रह गया था, लेकिन इनके द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार करा कर लगातार भूमि की बिक्री की जाती रही और 50 बीघा जमीन का बैनामा भी वाराणसी, चंदौली और मीरजापुर के लोगों को कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब मूल किसान मनोज कुमार को हुई तो उनके पैरों तले जमीन जैसे खिसक गई और तत्काल थाने पर पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर मड़िहान पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिन लोगों को बैनामा किया गया है उनमें मुख्य रूप से विजय कुमार विश्वकर्मा निवासी खचहा, रम्पा देवी उदयपुर वाराणसी, प्रेमचंद यादव व योगेंद्र यादव रामपुर चंदौली बेसाहू सिंह बायापुर चंदौली, रामरतन दुबे अमरा वाराणसी, चंद्रा सिंह भभौरा चंदौली शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी