कोरोना काल में टीबी मरीजों को लिया गोद

जागरण संवाददाता मीरजापुर इस जोखिम भरे माहौल में क्षय रोग विभाग द्वारा भी मरीजों को सुरक्षि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:56 PM (IST)
कोरोना काल में टीबी
मरीजों को लिया गोद
कोरोना काल में टीबी मरीजों को लिया गोद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : इस जोखिम भरे माहौल में क्षय रोग विभाग द्वारा भी मरीजों को सुरक्षित रखने के लिए उनसे संपर्क कर उनकी दवा की उपलब्धता, खाते में दिए जाने वाले प्रति महीने 500 रुपये तथा उनके स्वास्थ्य आदि कार्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में चार टीबी मरीजों को गोद लिया गया।

इसे लेकर कोऑर्डिनेटर सतीश यादव विभागीय टीम के साथ सोमवार को कछवां क्षेत्र के ग्राम करसड़ा, बजहां, मझवां व कछवां बाजार के टीबी से प्रभावित चार मरीजों को स्वेच्छा से प्रभारी डाक्टर सीबी पटेल की उपस्थिति में गोद दिलाने का कार्य किया। गोद लिए गए मरीजों को सुधीर पांडेय द्वारा पौष्टिक पदार्थ अंतर्गत चना, बिस्किट, ग्लूकोज, इलेक्ट्रॉन पाउडर, सत्तू आदि का पैकेट भेंट किया गया। मरीजों से कहा कि आप सभी दवा का नियमित सेवन करें। आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत कछवां सीएचसी के समरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार एवं सत्य प्रकाश सोनकर व राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी