दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक समेत चार लोग घायल

हलिया थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों में सड़क हादसे में ट्रक चालक-खलासी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:47 PM (IST)
दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक समेत चार लोग घायल
दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक समेत चार लोग घायल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : हलिया थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों में सड़क हादसे में ट्रक चालक-खलासी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

क्षेत्र के मीरजापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बड़का मोड़ घुमान के पास सोमवार को मध्य प्रदेश की तरफ से चना लादकर बिहार जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घाटी में पलट गया। हादसे में चालक भूपेंद्र यादव (28) व खलासी घमंड संन्यास (20) निवासी सीवनी मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

इसी तरह क्षेत्र के चककोटार गांव निवासी आकाश (24) व नन्हकू (23) बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही हलिया-लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 135सी बरी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार घायलों के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी।

chat bot
आपका साथी