महिला समेत चार की कोरोना से मौत, 26 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिले में सोमवार को एक महिला समेत चार लोगों की कोरोना से मौत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:35 PM (IST)
महिला समेत चार की कोरोना से मौत, 26 मिले संक्रमित
महिला समेत चार की कोरोना से मौत, 26 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में सोमवार को एक महिला समेत चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 26 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 2467 संदिग्धों का सेंपल लेकर जांच के लिए लैब को भेजा है। 102 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सक ने इनको स्वस्थ्य घोषित कर दिया है।

पटेहरा के हड़ौरा निवासी (62) वर्षीय एक व्यक्ति दस दिन पूर्व बीमार हो गए थे। उन्हें सर्दी जुकाम व बुखार की शिकायत थी। जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एल - टू चिकित्सालय मीरजापुर में भर्ती कराए गए थे। हालत में सुधार न होने पर सात मई को प्रयागराज के मेडिकल कालेज रेफर कर किया गया। वहां सोमवार को मौत हो गई। दूसरी मरीज चरखी कला लालगंज की 70 वर्षीय महिला है। इनकी भी तबीयत खराब होने पर एल - टू चिकित्सालय मीरजापुर में भर्ती कराया गया। रविवार की रात इन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे मरीज नगर के रतनगंज का रहने वाले थे। एक सप्ताह पूर्व बीमारी होने पर कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एल - टू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इनकी भी मौत रविवार की रात हो गई। जबकि चौथे मरीज नगर के सुरेखापुरम कालोनी बथुआ के 77 वर्षीय वृद्ध थे। बीमार होने पर इनको 16 मई को एल - टू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां सोमवार को इनकी मौत हो गई। संक्रमित पाए गए लोगों में नगर के रतनगंज, गनेशगंज, बथुआ, जंगीरोड, डंकीनगंज, चुनार, कछवां, लालगंज, जिगना आदि क्षेत्र के 12 पुरुष व 14 महिला शामिल है। वहीं ठीक होने वाले लोगों में 72 पुरुष व 30 महिला शामिल है। 10660 पहुंची संक्रमितों की संख्या

जनपद में संक्रमितों की संख्या सोमवार को 10660 पहुंच गई। इसमें 9790 लोग ठीक हो चुके है। 90 लोगों की अभी तक कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान समय में 780 केस एक्टिव है।

chat bot
आपका साथी