सालाना जमा हो रहे चार करोड़, मरने के बाद कुछ भी नहीं

जागरण संवाददाता मीरजापुर बेसिक शिक्षा विभाग में सामूहिक बीमा योजना के तहत शिक्षकों से करोड़ों रुपये जमा हो रहे हैं लेकिन मृत्यु के बाद इन शिक्षकों के परिजनों को कुछ भी नहीं मिल रहा है। सुनने में अचरज लगेगा लेकिन यह सत्य है। सामूहिक बीमा योजना के तहत जनपद में लगभग 5500 शिक्षकों से प्रति माह 87 रुपये तो प्रति वर्ष लगभग 1044 रुपये की कटौती वर्ष 2014 के बाद से की जा रही है। अर्थात 5500 शिक्षकों से प्रति माह 478500 रुपया तो 5742000 की कटौती की जा रही है। वर्ष 2014 से अब तक इन शिक्षकों से लगभग चार करोड़ 59 लाख 36 हजार की कटौती की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:08 PM (IST)
सालाना जमा हो रहे चार करोड़, मरने के बाद कुछ भी नहीं
सालाना जमा हो रहे चार करोड़, मरने के बाद कुछ भी नहीं

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बेसिक शिक्षा विभाग में सामूहिक बीमा योजना के तहत शिक्षकों से करोड़ों रुपये जमा हो रहे हैं, लेकिन मृत्यु के बाद इन शिक्षकों के परिजनों को कुछ भी नहीं मिल रहा है। सुनने में अचरज लगेगा लेकिन यह सत्य है। सामूहिक बीमा योजना के तहत जनपद में लगभग 5500 शिक्षकों से प्रति माह 87 रुपये तो प्रति वर्ष लगभग 1044 रुपये की कटौती वर्ष 2014 के बाद से की जा रही है। अर्थात 5500 शिक्षकों से प्रति माह 4,78,500 रुपया तो 57,42,000 की कटौती की जा रही है। वर्ष 2014 से अब तक इन शिक्षकों से लगभग चार करोड़ 59 लाख 36 हजार की कटौती की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी सामूहिक बीमा एवं बचत योजना के तहत उत्पन्न दावों के निस्तारण के संबंध में 31 मई 2011 को विशेष सचिव अजय अग्रवाल ने दिशा निर्देश जारी किया था। इसके तहत 5400 से अधिक ग्रेड पे पाने वाले अधिकारियों के मासिक अभिदानों के कटौती का विवरण व्यक्तिगत लेजर तैयार करने के साथ विवरण सहित कोषागारों में भेजने का निर्देश दिया था। साथ ही जीपीएफ नंबर का प्रयोग करते हुए कंप्यूटर लेजर तैयार किया जाना था। बावजूद इसके कोरोना काल में कई शिक्षकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन, उनके परिजनों को एक धेला तक संबंधित अथवा एलआइसी से नहीं मिला। क्या है नियम

सामूहिक बीमा एवं बचत योजना के अन्तर्गत कर्मचारियों अथवा उनके परिवारों को प्राप्त होने वाली वह धनराशि जो संबंधित कर्मचारी के बचत खाते से देय होगी, 6 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज सहित शासन द्वारा वापस की जायेगी। वर्शन

वर्ष 2014 के पहले के शिक्षकों का एलआइसी में सामुहिक बीमा योजना के तहत धनराशि जमा की जा रही है। वहीं वर्ष 2014 के बाद से नियुक्त शिक्षकों के वेतन से कटौती के बाद धनराशिक किस मद में जमा हो रही है, पता ही नहीं है।

- अनिल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ। वर्शन

वित्त नियंत्रक इलाहाबाद से सामूहिक बीमा योजना के तहत सीधे बीमा धनराशि की कटौती की जाती है। सामूहिक बीमा योजना के बाबत एलआइसी से अनुबंध होने वाला था।

गोविद सिंह, वित्त व लेखाधिकारी, बीएसए, मीरजापुर। इनसेट

विभाग : बेसिक शिक्षा

योजना : सामुहिक बीमा योजना

प्रति माह कटौती : 87 रुपया

प्रति वर्ष कटौती : 1044 रुपया

प्रति माह कुल कटौती : 4,78,500

प्रति माह कुल कटौती : 57,42,000

अब तक कुल कटौती : 4,59,34,000

chat bot
आपका साथी