चार सीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड

जागरण संवाददाता मीरजापुर क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:56 PM (IST)
चार सीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड
चार सीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत वर्ष 2020-21 में जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अवार्ड मिला है।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इस उपलब्धि के लिए सीएमओ समेत अन्य स्टाफ को बधाई दी है। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता ने बताया कि सीएचसी राजगढ़ को 88.3 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर उसे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके चलते उसको पुरस्कार के रूप में एक लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं,वहीं सीएचसी जमालपुर, लालगंज तथा चुनार को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप एक -एक लाख रुपये मिले हैं।

यह अवार्ड अस्पताल को समस्त मानकों पर खरा उतरने के लिए मिला है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि में अस्पताल के अधीक्षक,समस्त स्टाफ व क्वालिटी एश्योरेंस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जनपद के अस्पतालों में गुणवत्तापरक सुविधाओं जैसे बॉयोमेडिकल वेस्ट, चिकित्सा प्रबंधन, इंफेक्शन कंट्रोल, प्रोटोकॉल तथा मातृ एवं शिशु संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं।

chat bot
आपका साथी