शौचालय निर्माण को प्रशासन ने कसी कमर

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एलओबी की धनराशि से अब तक निर्गत किए धनराशि से शौचालय निर्माण के लिए समस्त प्रधान व सचिवों को निर्देशित किया गया है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 31 मई 2019 तक शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:29 AM (IST)
शौचालय निर्माण को 
प्रशासन ने कसी कमर
शौचालय निर्माण को प्रशासन ने कसी कमर

जासं, मीरजापुर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एलओबी की धनराशि से अब तक निर्गत किए धनराशि से शौचालय निर्माण के लिए समस्त प्रधान व सचिवों को निर्देशित किया गया है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 31 मई 2019 तक शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी शौचालयों का निर्माण कराकर फोटो अपलोड करना होगा नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। जिला कंसलटेंट के माध्यम से विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं सुनील कुमार उपाध्याय द्वारा विकासखंड सिटी की ग्राम पंचायत अर्जुनपुर में शौचालय निर्माण के लिए 150 शौचालयों की धनराशि अवमुक्त की गई थी जिसके सापेक्ष मात्र 88 शौचालयों का फोटोग्राफी किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अनंतराम पट्टी में 150 शौचालय के सापेक्ष मात्र 50 किया गया है। वहीं अर्जुनपुर पाठक में 100 शौचालयों की धनराशि से मुक्त किया गया है जिसके एक भी शौचालयों का फोटो अपलोड नहीं किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अरविद कुमार द्वारा संबंधित सचिव व प्रधान को तत्काल शौचालयों की फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी