दीपावली के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने लिया नमूना

सहायक आयुक्त खाद्य अशोक कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने मिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:57 PM (IST)
दीपावली के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने लिया नमूना
दीपावली के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने लिया नमूना

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सहायक आयुक्त खाद्य अशोक कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने मिलावटी पदार्थाें की जांच की। दुकानदारों को हिदायत दी कि विभाग से लाइसेंस लेकर ही खाद्य पदार्थाें की बिक्री करें। मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थ की बिक्री मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अभिहित अधिकारी अभय सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्रा की टीम ने संजय जनरल स्टोर संकट मोचन से नमकीन, बेसन व घी के तीन नमूने, मथुरा स्वीट्स घंटाघर से खोवा का एक नमूना, गौरव एंड ब्रदर्स इमरती रोड से रंगीन कचरी का एक नमूना, स्वाद स्वीट से छेना का एक नमूना, गुप्ता डेयरी करमनपुर से दूध का एक नमूना लिया। नमूना को सील्ड करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। कहा कि जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभियान निरंतर चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी