इंजीनियरों की देखरेख में इवीएम की हो रही एफएलसी

जागरण संवाददाता मीरजापुर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भिस्कुरी जसोवर स्थित गोदाम में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:26 PM (IST)
इंजीनियरों की देखरेख में इवीएम की हो रही एफएलसी
इंजीनियरों की देखरेख में इवीएम की हो रही एफएलसी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर :

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भिस्कुरी जसोवर स्थित गोदाम में फ‌र्स्ट लेवल चेकिग (एफएलसी) कार्य चल रहा है। बैंगलोर से आए इंजीनियर इंचार्ज राहुल रावी की देखरेख में इवीएम एवं वीवी पैट की क्लीनिग का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के कैबिनेट को खोलकर सारे बटन को चेक किया जाता है। जांच में इवीएम सही मिलने पर ही एफएलसी ओके स्टीकर लगाया जाता है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने फ‌र्स्ट लेवल चेकिग (एफएलसी) कार्याें का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्राथमिकता के साथ कार्य करें। इंजीनियर ने बताया कि सीआरसी करके कंट्रोल यूनिट से सारे रिकार्ड को समाप्त करना, प्रत्येक उम्मीदवार के बटन को चेक करना, माक पोल के समय सभी उम्मीदवार के बटन सही से काम कर रहे हैं अथवा नहीं, चेक किया जाता है। एफएलसी के बाद सुपरवाइजर एवं इंजीनियर के संयुक्त हस्ताक्षर किए जाते हैं। कंट्रोल यूनिट में आयोग द्वारा प्राप्त पिक पेपर सील भी लगाई जाती है। इसके बाद इवीएम को आयोग द्वारा इएमएस एप पर स्कैनिग कर एफएलसी कार्य को पूर्ण किया जाता है। इस कार्य के लिए आयोग द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है। जो इवीएम उक्त प्रक्रिया में सही नहीं पाई जाती, उन पर लाल स्लीप लगाकर एफएलसी फेल्ड (खराब) की श्रेणी में अलग कर दिया जाता है। एफएलसी संपूर्ण कार्य के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी व प्रभारी अधिकारी इवीएम को एफएलसी सुपरवाइजर नामित किया गया है। अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल, सहायक चकबंदी अधिकारी आरपी सिंह, सुबोध कुमार की देखरेख में कार्य सुचारू ढंग से संचालित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी