393 पात्रों को मिला आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता गैपुरा (मीरजापुर) छानबे क्षेत्र के विजयपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 04:13 PM (IST)
393 पात्रों को मिला आयुष्मान कार्ड
393 पात्रों को मिला आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के विजयपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा आयुष्मान द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री के विशेष अभियान के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित किया गया। इसके तहत 72 पात्रों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।

हलिया : उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत हलिया व सोठिया कला के 175 लाभर्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया है। आयुष्मान कार्ड का वितरण एससी एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनीराम कोल ने लाभार्थियों को सौंपा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार अस्पताल में करा सकते है। इस दौरान महिला चिकित्सक डा. निर्मल, एएनएम मधुमती तिवारी, उषा,मधु ने स्टाफ नर्स को हटाने के लिए एससी एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष से मांग की।

राजगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा. देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुड़ी में 130 अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।

चील्ह : कोन विकास खंड सभागार में प्रमुख मीनाक्षी सिंह ने 16 महिला व पुरुष अत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी पांच लाख तक प्रतिवर्ष स्वास्थ्य संबंधी बीमारी का इलाज निश्शुल्क करा पाएगा। इस मौके पर बीडीओ रामदरस चौधरी, पीएचसी चील्ह के प्रभारी डा. धीरज जायसवाल, डा. जेके जायसवाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी