विकास कार्य नहीं करवाने वाले प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर होगा एफआइआर

जागरण संवाददाता मीरजापुर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:11 PM (IST)
विकास कार्य नहीं करवाने वाले प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर होगा एफआइआर
विकास कार्य नहीं करवाने वाले प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर होगा एफआइआर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना की समीक्षा बैठक में सूचना देने के बाद भी कई प्रबंधक नहीं पहुंचे। प्रगति रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-18 से 2020-231 तक स्वीकृत कार्य धनराशि जारी होने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं कराया गया।

संबंधित कार्यदायी संस्था ने प्रथम व द्वितीय किस्त के उपभोग के पश्चात भी अग्रिम किस्त की मांग नहीं की जा रही है। साथ ही कुछ कार्यदायी संस्थाओं द्वारा पूर्व में अवमुक्त धनराशि को खर्च नहीं किया जा रहा है। विगत कई वर्षाें के कार्य अद्यतन अपूर्ण रहने के फलस्वरूप जिलाधिकारी ने शासकीय धनराशि के दुरुपयोग की श्रेणी में मनाते हुए प्रकरण की गंभीरता से लिया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट कराने के लिए नोटिस जारी किया है।

जिले के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेढ़ौना जमालपुर, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़ी जमालपुर, राधेश्याम आगवेंद्र इंटर कालेज रैकरी राजगढ़, राम प्रताप यादव इंटर कालेज कोलाही छानबे, श्रीमती अनंती देवी इंटर कालेज मुड़पेली हलिया, नवदीप इंग्लिश स्कूल ददरा राजगढ़, जय दुर्गा इंटर कालेज ड्रमंडगंज हलिया, मदरसा अरबिया रजाये मुस्तफा विजयपुर, श्रीमती दुर्गा देवी प्राथमिक पाठशाला नक्कू का पुरा नरोईया छानबे, मदरसा फैजाने रजा बरौंधा हलिया, रामदास सिंह पटेल विद्यालय सरहरा हलिया, रमा देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजटा छानबे और प्रज्ञा पब्लिक स्कूल तिलावं कलंदरपुर हलिया है। इनके प्रबंधक व प्रधानाचार्य के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट कराने के लिए नोटिस जारी किया है।

chat bot
आपका साथी