चुनाव के लिए वाहन जमा न कराने वाले 167 पर दर्ज होगा एफआइआर

जागरण संवाददाता मीरजापुर पंचायत चुनाव के लिए वाहन जमा नहीं कराने वाले 167 वाहन स्वामियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:20 PM (IST)
चुनाव के लिए वाहन जमा न कराने वाले 167 पर दर्ज होगा एफआइआर
चुनाव के लिए वाहन जमा न कराने वाले 167 पर दर्ज होगा एफआइआर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पंचायत चुनाव के लिए वाहन जमा नहीं कराने वाले 167 वाहन स्वामियों पर कार्रवाई आरंभ हो गई है। वाहन जमा न कराने वाले स्वामियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सख्त रवैया अपनाया है। वाहन पंजीयन को निरस्त करते हुए पंचायत राज अधिनियम 1947 की सुसंगत धाराओं में एफआइआर दर्ज कराया जा रहा है।

पंचायत चुनाव में कर्मचारियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए लगभग 578 अच्छे वाहनों की दरकार है। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत व नगरीय निकाय प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी निजी बसों, स्कूल बसों, मैक्सी कैब और निजी मध्यम व हल्के भार वाहनों को अधिग्रहण करते हुए आदेश जारी किया है। बावजूद इसके 167 निजी वाहन स्वामी आदेश को दरकिनार करते हुए वाहनों को चालक सहित अभी तक निर्वाचन विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है। एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला ने बताया कि परिवहन विभाग संबंधित वाहनों के पंजीयन चिन्ह निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी