पुरानी पेंशन बहाली के लिए वित्तविहीन शिक्षकों ने उठाई आवाज

शिक्षकों के मानदेय पुरानी पेंशन बहाली समान कार्य समान वेतन को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के बैनर तले भरूहना स्थित एक लाज में जनपदीय सम्मेलन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:27 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के लिए वित्तविहीन शिक्षकों ने उठाई आवाज
पुरानी पेंशन बहाली के लिए वित्तविहीन शिक्षकों ने उठाई आवाज

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शिक्षकों के मानदेय, पुरानी पेंशन बहाली, समान कार्य समान वेतन को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के बैनर तले भरूहना स्थित एक लाज में जनपदीय सम्मेलन हुआ। शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी लाल बिहारी यादव व सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है। वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय मिलना चाहिए। समान कार्य समान वेतन, पुरानी पेंशन लागू करने की आवाज को बुलंद किया जाएगा। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान पर आंच आने नहीं दिया जाएगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व संचालन महामंत्री उमादत्त मिश्र ने किया। इस दौरान बेचन सिंह, पुष्पा सिंह, डा. द्वारिका सिंह, पूजा जायसवाल, निशा सोनी, साधना देवी, शिवकुमारी, सत्येंद्र सिंह, रामदुलार सिंह, जयप्रकाश सिंह, संजय सिंह, लालबाबू आदि थे।

chat bot
आपका साथी