उर्वरक की दुकानों पर छापा, एक दुकान निलंबित

गुरुवार को उर्वरक के दुकानों की जांच के दौरान अधिकारियों की टीम ने 25 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान 10 स्थानों से उर्वरकों के नमूने लिए गए। दो दुकानदारों को चेतावनी दी गई। अनियमितता मिलने पर एक दुकान के निलंबन की संस्तुति भी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:41 PM (IST)
उर्वरक की दुकानों पर छापा, एक दुकान निलंबित
उर्वरक की दुकानों पर छापा, एक दुकान निलंबित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : गुरुवार को उर्वरक के दुकानों की जांच के दौरान अधिकारियों की टीम ने 25 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान 10 स्थानों से उर्वरकों के नमूने लिए गए। दो दुकानदारों को चेतावनी दी गई। अनियमितता मिलने पर एक दुकान के निलंबन की संस्तुति भी की।

जांच के दौरान पीओएस मशीन से स्टाक का सत्यापन सही मिला। भूमि संरक्षण अधिकारी जीत लाल गुप्ता ने बताया कि प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान विक्रय परिसर में स्टाक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर का अद्यतन अंकन और भविष्य में अभिलेख पूर्ण रखने और नियमानुसार किसान की आवश्यकतानुसार यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि यूरिया वितरण के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक मुहैया कराने तथा कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

chat bot
आपका साथी