दूसरे दिन 3077 युवाओं को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में मंगलवार को 4221 को टीका लगाया गया। इसमें 18 से 44 सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:06 PM (IST)
दूसरे दिन 3077 युवाओं को लगाया गया टीका
दूसरे दिन 3077 युवाओं को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में मंगलवार को 4221 को टीका लगाया गया। इसमें 18 से 44 साल के 3077 लोगों को तथा 45 साल के ऊपर के 821 व्यक्ति को टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पर घर भेज दिया गया। जिला प्रतिरिक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने सेंटरों का निरीक्षण कर टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान लोगों में वैक्सीनेशन कराने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगवाने के लिए 17 सेंटर बनाए गए है जबकि 45 साल के ऊपर के लोगों के लिए 13 सेंटर बन है। टीका लगवाने आए आकाश कुमार, विनय कुमार, अश्वनी श्रीवास्तव, रिकू आदि ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान उनको टीका लगवाने के लिए सेंटर निर्धारित किए गए थे। उन लोगों का सेंटर मंडलीय चिकित्सालय निर्धारित किया गया था जबकि उनके परिवार के लोगों का सेंटर गुरुसंडी में था। पूछने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिनका जिस सेंटर पर टीका लगवाने के लिए निर्धारित किया गया हैं वे वहीं पर वैक्सीनेशन कराने का कार्य करे। ऐसा नहीं करने पर उनका नाम पोर्टल पर शो नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी