गडबड़ाधाम के गवई मेले में उमड़े श्रद्धालु

जागरण संवाददाता गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) हलिया विकास खंड के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:29 PM (IST)
गडबड़ाधाम के गवई मेले में उमड़े श्रद्धालु
गडबड़ाधाम के गवई मेले में उमड़े श्रद्धालु

जागरण संवाददाता गड़बड़ाधाम

(मीरजापुर) : हलिया विकास खंड के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवार को गवई मेले के दौरान भोर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान सेवटी नदी में दूर गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने परिवार संग आस्था की डुबकी लगाई। मंगल आरती के बाद कपाट खुलते ही मां शीतला की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित दिखे। भीड़ इतनी अधिक थी कि एक किलोमीटर की परिधि में भक्तों की कतार लगी थी।

सोमवार को गवईं मेला होने के कारण भोर से भक्तों से क्षेत्र गुलजार रहा। भोर में मंदिर किनारे स्थित सेवटी नदी में स्नान ध्यान कर श्रद्धालु मां का दर्शन पूजन करने के लिए हाथों में नारियल, चुनरी, माला-फूल व प्रसाद लिए दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे थे। इसके बाद कतारबद्ध होकर मां शीतला का भव्य स्वरूप का दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। इस दौरान मां के जयकारे से गूंजता रहा। हालांकि ब्लाक प्रशासन की लापरवाही के चलते साफ-सफाई न होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अव्यवस्था पर भक्तों की आस्था भारी दिखी। दर्शन पूजन के बाद लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हलिया पुलिस व पीएसची तथा महिला पुलिस लगी रही।

chat bot
आपका साथी