डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता

जागरण संवाददाता मीरजापुर डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ने से अन्नदाता परेशान हैं। पिछले साल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:16 PM (IST)
डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता
डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ने से अन्नदाता परेशान हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष उन्हें एक बीघा खेतों की जोताई कराने के लिए 16 से 18 सौ रुपये देने पड़ रहे हैं। किसानों ने कहा कि एक तरफ सरकार आय बढ़ाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर रही है।

राजगढ़ : क्षेत्र के कैलाश सिंह, सुनील कुमार एवं कृष्ण कुमार आदि किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष ट्रैक्टर से खेत जुताई में 900 रुपये में होता था, लेकिन कोरोना क‌र्फ्यू में सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि किसानों की चिता बढ़ गई है। किसान जगदीश सिंह, पप्पू सिंह, सुभाष सिंह, गोलू सिंह, निरंजन सिंह ने बताया कि खेतों की जोताई प्रति बीघा 16 से 18 सौ रुपये हो गई है। कछवां : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से आम जनमानस की जेब पर भारी पड़ने लगा है। पेट्रोल 94.48 रुपये और डीजल 87.92 रुपये तक पहुंच गया है। महंगाई की बढ़ती मार लोगों को झेल पाना मुश्किल होता जा रहा है। नित्तल केशरी ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने से वाहन को चला पाना लोगों के लिए मुश्किल भरा होता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी