किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के किसानों ने हर घर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:04 PM (IST)
किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के किसानों ने किया प्रदर्शन
किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के किसानों ने हर घर नल से जल योजना के लिए जरगो जलाशय से लगातार पानी उठाने का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि यदि वर्ष पर्यंत जरगो डैम से पानी लिया गया तो पूरे वर्ष रबी और खरीफ की फसल की सिचाई नहीं हो सकेगी और किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। किसानों ने प्रशासन से कहा कि धौहां और गोठौरा गांवों में इस योजना लिए आवश्यक बोरिग कराकर पेयजल आपूर्ति की जा सकती है। अंत में उपाध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा के नेतृत्व में डीएम को संबोधित मांग पत्र एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया। किसानों ने आठ मार्च तक काम बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि काम बंद नहीं हुआ तो किसान स्वयं काम बंद करा देगा और जरगो जलाशय से पानी नहीं लेने देगा। किसान नेताओं ने कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है और यदि इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो किसानों की बर्बादी का कारण बनेगी। इस दौरान राजाराम सिंह, तपेश सिंह, करुणाशंकर, बृजेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, रविशंकर दीक्षित, कृपाराम, संजय सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी