तकनीकी खेती करें किसान दोगुनी होगी आय : आयुक्त

जागरण संवाददाता मीरजापुर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा की अध्यक्षता में औद्यानिक कृषकों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:15 PM (IST)
तकनीकी खेती करें किसान 
दोगुनी होगी आय : आयुक्त
तकनीकी खेती करें किसान दोगुनी होगी आय : आयुक्त

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा की अध्यक्षता में औद्यानिक कृषकों से औद्यानिक फसलों के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन आदि पर परिचर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में बगल की मंडी में किस उत्पाद की मांग ज्यादा है और उसका क्या मूल्य मिल रहा, इसकी जानकारी न करते हुए किसान कम मूल्य पर लोकल बाजार में ही बिक्री कर देते है। मोबाइल पर एप व बाजार से संबंधी जानकारी हेतु प्रोग्राम उपलब्ध है, इससे मार्केटिग में काफी सम्भावनाएं मिल जाएंगी। कहा कि किसान तकनीक का उपयोग करें, आय निश्चित ही दोगुनी होगी। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्रोसेसिग इकाईयों की स्थापना तथा टमाटर के लिए कंपनियों से संपर्क कर किसानों को जोड़ने का प्रयास करें।

आयुक्त ने कहा कि आंवले व करौंदा की खेती से उत्पादित उत्पादों की मांग आज बाजार में काफी अच्छी है, इसकी खेती को बढ़ावा देना काफी लाभप्रद होगा। सर्वप्रथम जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने स्वागत करते हुए परिचर्चा आरंभ की। किसानों ने अपना परिचय तथा उत्पादित औद्योगिक फसलों की जानकारी दी। आयुक्त को नील गाय समस्या, उत्पादित फसल के प्रोसेसिग के लिए यूनिट, पानी समस्या, विपणन व भंडारण की समस्या से किसानों ने अवगत कराया। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे-छोटे फूड प्रोसेसिग इकाइयों की स्थापना की जा सकती है। छोटे-बड़े कंपनियों को औद्योगिक उत्पादों यथा टमाटर, नींबू, सतावर, एलोवेरा आदि की आवश्यकता होती है, जिन्हें संपर्क कर विपणन का कार्य आसान किया जा सकता है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने नील गाय की समस्या से निजात पाने के लिए करेंट वाल सिस्टम से बैरिकेटिग कराने पर जोर दिया। बताया कि शासन स्तर पर उक्त बैरिकेटिग के लिए सब्सिडी के प्रावधान के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी