बीज गोदाम कर्मियों की मनमानी से किसान परेशान

छानबे क्षेत्र में गैपुरा स्थित बीज गोदाम पर जहां कर्मियों की मनमानी किसानों की सहूलियत पर भारी पड़ रही है वही क्षेत्रीय किसानों की सुविधा हेतु दर्जनों कर्मियो की तैनानी सरकारी मंशा पर भी पानी फेर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:25 PM (IST)
बीज गोदाम कर्मियों की मनमानी से किसान परेशान
बीज गोदाम कर्मियों की मनमानी से किसान परेशान

जासं, जिगना (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र में गैपुरा स्थित बीज गोदाम पर जहां कर्मियों की मनमानी किसानों की सहूलियत पर भारी पड़ रही है वही क्षेत्रीय किसानों की सुविधा हेतु दर्जनों कर्मियों की तैनाती सरकारी मंशा पर भी पानी फेर रही है। एक ओर जहां सरकार किसानों की सुविधा हेतु बीज पर भारी सब्सिडी मुहैया करा किसानों की आर्थिक स्थित मजबूत करना चाहती है वही समय से बीज गोदाम का ताला न खुलने से किसान खुले बाजार से बीज खरीदने को मजबूर हैं। यही नहीं बीज गोदाम पर बना शौचालय जहां जीर्णशीर्ण हो बदहाली की कहानी बयां करती है वही परिसर में बेसहारा पशुओं से ले स्थानीय लोग पशु बांध कर उपली पाथ रहे हैं। इस संबंध में बीज गोदाम प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि आधे दर्जन के आसपास कर्मी है बीज गोदाम पर कुछ फील्ड में है कम्प्यूटर आपरेटर जिले पर है। साफ-सफाई बाबत उन्होंने कहा क्या करे पुराना भवन है स्थानीय लोग पशु बांध गंदगी कर रहे।

chat bot
आपका साथी