किसानों ने खाद्य आयुक्त को हस्ताक्षरित पत्र भेजा

तहसील क्षेत्र अंतर्गत हलिया विपणन केंद्र प्रभारी को हटवाने के लिए जहां कथित रुप से कुछ लोग सक्रिय है। वही पर भारी संख्या में किसानों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र खाद्य आयुक्त को भेजकर किसानों द्वारा महिला विपणन निरीक्षक को धान खरीद तक रोके जाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:00 PM (IST)
किसानों ने खाद्य आयुक्त को हस्ताक्षरित पत्र भेजा
किसानों ने खाद्य आयुक्त को हस्ताक्षरित पत्र भेजा

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : तहसील क्षेत्र अंतर्गत हलिया विपणन केंद्र प्रभारी को हटवाने के लिए जहां कथित रुप से कुछ लोग सक्रिय है। वहीं पर भारी संख्या में किसानों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र खाद्य आयुक्त को भेजकर किसानों द्वारा महिला विपणन निरीक्षक को धान खरीद तक रोके जाने की मांग की गई। किसानों की मांग पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री ने भी लखनऊ में स्थित खाद्य आयुक्त को पत्र भेजकर हलिया में तैनात महिला विपणन निरीक्षक को लेकर किसानों की तरफदारी की है। लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत हलिया में तैनात महिला विपणन निरीक्षक क्रय केंद्र प्रभारी के साथ कथित रुप से कुछ लोगों के साथ अनबन होने से विगत माह से इस महिला अधिकारी को हटाए जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। कारण है कि महिला विपणन निरीक्षक ने विगत गेहूं खरीद के समय बिचौलिए को मनमानी नहीं चलने दिया था। जिसको लेकर खुन्नस खाए कथित व्यापारियों ने केंद्र प्रभारी को हटाने के लिए तरह-तरह का हथकंड़ा अपनाते आ रहे है। इस संबध में क्षेत्र के भारी संख्या में किसान व ग्राम प्रधानों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र खाद्य आयुक्त आलोक कुमार को भेज कर महिला विपणन निरीक्षक को धान खरीद होने तक स्थानांतरण रोकने की अपील की।

chat bot
आपका साथी