धरने पर बैठे दर्जनभर गांवों के किसान

एनएच-सात के फोरलेन में जा रही किसानों व अन्य लोगों की भूमि का मुआवजा उचित न मिलने के विरोध में पहाड़ी ब्लाक के दर्जनभर गांव के किसान मंगलवार से धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी हमारी मांगें नहीं मानी जा रही इसलिए अब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:59 PM (IST)
धरने पर बैठे दर्जनभर गांवों के किसान
धरने पर बैठे दर्जनभर गांवों के किसान

जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) : एनएच-सात के फोरलेन में जा रही किसानों व अन्य लोगों की भूमि का उचित मुआवजा न मिलने के विरोध में पहाड़ी ब्लाक के दर्जनभर गांव के किसान मंगलवार से धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी हमारी मांगें नहीं मानी जा रही इसलिए अब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा।

विकासखंड पहाड़ी के दर्जनभर गांव में मोहनपुर, कोटवा, कमहारी, शिमला, भरपुरा, अखबार मझरा, नेवरिया समेत अन्य गांव के ऐसे किसान जिनकी कृषि योग्य व अन्य जमीन फोरलेन में जा रही है वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। किसानों का कहना है कि अधिग्रहण हो रही भूमि के रेट का निर्धारण आबादी, कमर्शियल के हिसाब से उसका चार गुना रेट से तय हो। यदि भूमि अधिग्रहण कृषि के दर से किया जाता है तो उस किसान परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दिया जाए। कुछ किसानों का कहना है कि मुआवजे की धनराशि कुछ अधिकारियों द्वारा दो तरह से दी जा रही है जो कि गलत है। अनिश्चितकालीन धरने पर किसान सुरक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले बैठे किसानों का कहना है कि अगर सरकार हमारी इन समस्याओं का हल वा उचित मुआवजा नहीं देती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरने के बाद आगे और भी प्रदर्शन करेंगे। धरने की अध्यक्षता दुर्गेश ¨सह व संचालन अंशुमान पटेल ने किया। सज्जन पांडे, किरण कुमार तिवारी, रामभजन ¨सह पटेल, नीरज तिवारी, रमेश ¨सह पटेल, झींगुर गुप्ता, बच्चन ¨सह समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी