हाट पैड शाखा बनने से किसानों को मिला वरदान

राजगढ़ विकास खंड के ग्रामसभा कलवारी स्थित हॉट पैड शाखा पर किसानों को सब्जियों का उचित दाम मिल जा रहा है। इससे किसानों की लागत मिल जा रही है विगत कुछ वर्षों से बनकर तैयार हुई इस हाट पैड शाखा पर क्षेत्रीय किसान अपनी उगाई गई सब्जियों को लाकर बेचते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:42 PM (IST)
हाट पैड शाखा बनने से किसानों को मिला वरदान
हाट पैड शाखा बनने से किसानों को मिला वरदान

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : राजगढ़ विकास खंड के ग्रामसभा कलवारी स्थित हॉट पैड शाखा पर किसानों को सब्जियों का उचित दाम मिल जा रहा है। इससे किसानों की लागत मिल जा रही है, विगत कुछ वर्षों से बनकर तैयार हुई इस हाट पैड शाखा पर क्षेत्रीय किसान अपनी उगाई गई सब्जियों को लाकर बेचते हैं। हाट पैड शाखा हो जाने से किसानों को अपनी सब्जियां बेचने के लिए कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ता है। क्षेत्र में ही अपनी सब्जियों को लाकर बेच देते हैं जिससे उन्हें अपने जीविकोपार्जन करने में सहयोग मिलता है। सुबह के समय खरीदारों की भीड़ भी लगती है। इस हाट पैड मंडी के संचालन से किसानों में हर्ष है। मंडी के संचालक ने बताया कि इस समय मटर का आवक कम है। जिसके उसकी कीमतें अधिक है। जैसे ही आवक अधिक हो जाएगी कीमतों में गिरावट आएगी। इस मौके पर किसान रमेश ,भोला, गोपाल ,राजेश ,शिव धरण इत्यादि किसान उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी