नया विकल्प देने वाला है कृषि बिल : बालेन्दुमणि

जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) कृषि बिल किसान विरोधी नहीं बल्कि किसान हितैषी है। यह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:01 AM (IST)
नया विकल्प देने वाला है कृषि बिल : बालेन्दुमणि
नया विकल्प देने वाला है कृषि बिल : बालेन्दुमणि

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : कृषि बिल किसान विरोधी नहीं बल्कि किसान हितैषी है। यह किसानों को नया विकल्प देने वाला बिल है। प्रधानमंत्री ने किसानों से वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी।

ये बातें भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी ने लहंगपुर में स्थित अपने आवास पर मीडिया से वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के लोग किसानों को गुमराह कर बिलों का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा प्रतिनिधि किसानों को बिल संबंधी असलियत को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य से कार्य करना प्रारंभ किया। हमने एमएसपी को लागत मूल्य से डेढ़ गुना करने के साथ किसानों की अन्य जरूरत पर भी ध्यान दिया है चाहे वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, स्वायल हेल्थ कार्ड हो, नीम कोटेड यूरिया हो, या अन्य आवश्यक कार्य सब पर ध्यान देकर किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर महानारायण दुबे, राजेश जायसवाल, उदित नारायण, पुष्पेंद्र, संतोष कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी