किसानों को नहीं मिल रहा नवीन मंडी का लाभ

जागरण संवाददाता मझवां (मीरजापुर) मझवां विकास खंड के किसानों द्वारा उगाई जानी वाली हर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:11 PM (IST)
किसानों को नहीं मिल रहा नवीन मंडी का लाभ
किसानों को नहीं मिल रहा नवीन मंडी का लाभ

जागरण संवाददाता, मझवां (मीरजापुर) : मझवां विकास खंड के किसानों द्वारा उगाई जानी वाली हरी मिर्च, हरा मटर, मक्का, टमाटर, आलू आदि की बिक्री के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने न्याय पंचायत स्तर पर नवीन मंडी के लिए लाखों रुपए खर्च किया लेकिन आज तक उसका लाभ किसानों को नहीं मिल सका। किसानों ने नवीन मंडी का संचालन कराने की मांग की।

किसानों ने बताया कि मितई, बधवा, करसड़ा समेत न्याय पंचायत स्तर पर नवीन मंडी के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। मितई के युवा किसान राकेश दुबे ने कहा कि गांव के साथ-साथ अगल-बगल गांव के नवयुवकों का रुझान बालीवाल पर रहता है। इससे क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन खिलाड़ियों को डीएलडब्लू व अन्य स्थानों पर नौकरियां मिली है। अगर मंडी के स्थान पर बालीबाल मैदान ही बना होता तो युवाओं की प्रतिभा और निखरती। बाड़ापुर के किसान राजीव सिंह ने आरोप लगाया कि जब-जब नई सरकार का गठन होता है तब-तब पूर्व की सरकार के योजनाओं पर मानो ग्रहण लग जाता है। इसके कारण अभी तक मझवां क्षेत्र के किसान सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी