शिक्षकों व परिवार की बदौलत कामयाबी मुकाम

बरकछा कला निवासी अमोल जायसवाल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भारतीय इंजीनियरिग सेवा परीक्षा में पहले प्रयास में ही 15वीं रैंक हासिल की है। इससे न केवल जनपद का मान बढ़ा है बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल करना काफी कठिन होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 08:29 PM (IST)
शिक्षकों व परिवार की बदौलत कामयाबी मुकाम
शिक्षकों व परिवार की बदौलत कामयाबी मुकाम

जासं, मीरजापुर : बरकछा कला निवासी अमोल जायसवाल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भारतीय इंजीनियरिग सेवा परीक्षा में पहले प्रयास में ही 15वीं रैंक हासिल की है। इससे न केवल जनपद का मान बढ़ा है बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल करना काफी कठिन होता है। अमोल ने आइआइटी मद्रास द्वारा आयोजित गेट परीक्षा में आल इंडिया 103वीं रैंक हासिल की थी। अमोल जायसवाल इंडियन आयल, भेल, राइट्स व पावरग्रिड में भी चुने गए थे। वे वर्तमान में इंडियन आयल में ग्रेड ए में अधिकारी के रुप में कार्यरत हैं। उन्होंने जनपद के सेंट मैरी स्कूल से हाइस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ताराचंद जायसवाल व मां शशिलता जायसवाल व अपने शिक्षकों को देते हैं।

chat bot
आपका साथी