एक दूसरे से अलग रह रहे 24 परिवार फिर एक साथ

नगर के पुलिस लाइन में आयोजित किए गए पुलिस परामर्श केंद्र में आपसी विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रह रहे 24 दम्पत्तियों को समझाने बुझाने पर रविवार को एक बार फिर साथ रहने के लिए तैयार हो गए। मिलाए गए लोगों में दस लोग अपने परिवार को साथ लेकर चले गए लेकिन 14 लोग कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद साथी को लेने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 10:33 PM (IST)
एक दूसरे से अलग रह रहे 24 परिवार फिर एक साथ
एक दूसरे से अलग रह रहे 24 परिवार फिर एक साथ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के पुलिस लाइन में आयोजित किए गए पुलिस परामर्श केंद्र में आपसी विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रह रहे 24 दंपत्तियों को समझाने बुझाने पर रविवार को एक बार फिर साथ रहने के लिए तैयार हो गए। मिलाए गए लोगों में दस लोग अपने परिवार को साथ लेकर चले गए लेकिन 14 लोग कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद साथी को ले जाने की बात कही।

मिलाए गए लोगों में संगीता पत्नी सुबेदार निवासी बरैनी कछवां, बेबी सरोज पत्नी महेंद्र सरोज निवासी आमघाट पड़री, रसीदुनिशा पत्नी इमरान पुत्र हुसैन अली निवासी खाईखेड़ा कठरौली मुजफ्फरनगर, शांति देवी पत्नी शिवपूजन मौर्य निवासी शोमीपुर समोगरा देहात कोतवाली, अन्जू पाल पत्नी राजेश पाल निवासी महेवा मुगलसराय चंदौली, शामिल है। गीता देवी पत्नी बलिकरन निवासी सेतुहार विध्याचल, धर्मावती देवी पत्नी पताली निवासी जफराबाद अदलहाट, सुमन पत्नी फूलचन्द्र पुकन्हैया निवासी कलवारी खुर्द मड़िहान, मनीषा देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी बलुआ बेलवरिया चील्ह, खुशबू पांडेय पत्नी अजय पांडेय निवासी देवढ़ी दावत रोहतास बिहार भी एक साथ रहने के लिए तैयार हुए। अंजुम निशा पत्नी इकराम मुहम्मद निवासी सेमरी मांडा प्रयागराज, सुनीता पत्नी अमित कुमार निवासी विध्याचल, रेनू पाठक पत्नी मंगला पाठक निवासी भरपुरा पड़री, मंजू देवी पत्नी अनूप बिद निवासी रधईपुरा विध्याचल, आरती देवी पत्नी सरंगीलाल निवासी कुढकला चंदौली, अनीता देवी पत्नी अमरजीत निवासी दुबार छुलहवा लालगंज, सुनीता देवी पत्नी रामबिहारी निवासी सहिजनी जमालपुर ने भी विवाद खत्म कर साथ रहने की हामी भरी। इस दौरान उपनिरीक्षक जयनारायण उपाध्याय, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, सदस्य पार्वती पांडेय, डा. कृष्णा सिंह व आबिद अली उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी