'फकीर तेरे गांव में' का विमोचन, कवि सम्मानित

क्षेत्र के कैमा रसूलपुर गांव के राम-जानकी मंदिर परिसर में गीता श्रीसाहित्य भारती परिषद के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का समापन रविवार को हुआ। दूसरे दिन तीन सत्र तक चले अधिवेशन में साहित्य व श्रोता मीडिया व भारतीय सिनेमा में साहित्य का प्रभाव व आखिरी सत्र में गीता श्रीसाहित्य भारती परिषद की पुस्तक फकीर तेरे गांव में का विमोचन पुरस्कार वितरण व कवि सम्मेलन के बाद अधिवेशन संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:02 PM (IST)
'फकीर तेरे गांव में' का विमोचन, कवि सम्मानित
'फकीर तेरे गांव में' का विमोचन, कवि सम्मानित

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के कैमा रसूलपुर गांव के राम-जानकी मंदिर परिसर में गीता श्रीसाहित्य भारती परिषद के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का समापन रविवार को हुआ। दूसरे दिन तीन सत्र तक चले अधिवेशन में साहित्य व श्रोता, मीडिया व भारतीय सिनेमा में साहित्य का प्रभाव व आखिरी सत्र में गीता श्रीसाहित्य भारती परिषद की पुस्तक 'फकीर तेरे गांव में' का विमोचन, पुरस्कार वितरण व कवि सम्मेलन के बाद अधिवेशन संपन्न हुआ।

गीता श्रीसाहित्य भारती परिषद के तीन टाप पदाधिकारियों में प्रथम पुरस्कार कीर्ति चौरसिया जबलपुर को 2100 रुपये का चेक, द्वितीय पुरस्कार आलिया खान नई दिल्ली को 1500 रुपये का चेक व तृतीय पुरस्कार शीतल विजय महाराष्ट्र को 1100 रुपये का चेक दिया गया। साथ ही तीनों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सर्वोत्तम प्रस्तुति देने वाले तीन कवियों रमेश चंद्र द्विवेदी नैनीताल, मदन मोहन शर्मा कोटा राजस्थान व रीना मिश्रा देवरिया को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान दिल्ली की शिखा अरोड़ा, मधु अरोड़ा, रूद्र प्रयाग के कालिका प्रसाद सेमवाल, नई दिल्ली के मशहूर शायर व कवि नरेश मलिक, मदन मोहन शर्मा आदि विचारक कवियों ने विचार रखा। अधिवेशन के अंतिम सत्र की अध्यक्षता कर रहे फैजाबाद से आए पूर्व सांसद व कवि डा. ओमपाल सिंह निडर ने कहा कि गीता श्रीसाहित्य भारती परिषद की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में साहित्य का प्रचार-प्रसार किया जाना काफी सराहनीय कार्य है। संचालन कवि सुधीर कुमार ने किया। इस दौरान आयोजक कवि कैमी, शेषधर विश्वकर्मा, राधेश्याम गुप्ता, ग्राम प्रधान दयाराम सिंह, प्रमोद तिवारी, गजानंद सिंह, दिनेश तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी