नकली शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, कारोबारी फरार

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा पर काफी दिनों से स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
नकली शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, कारोबारी फरार
नकली शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, कारोबारी फरार

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा पर काफी दिनों से संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ आबकारी व पुलिस विभाग की छापेमारी में हुआ। टीम ने मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने वाले उपकरण, कैमिकल, खाली शीशी, रैपर मशीन व बारकोड़ संग एक सफारी वाहन के अंदर रखे 150 शीशी को बरामद किया। छापेमारी की जानकारी होते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी फरार हो गया। टीम ने फैक्ट्री को संचालित कर रहे मुख्य आरोपित समेत पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

क्षेत्र के रतेह चौराहा बबुरा कला मार्ग देवरी दक्षिण गांव में किराए के मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। इसकी सूचना मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने हलिया पुलिस व विभाग की टीम के साथ मिलकर रविवार की भोर चार बजे छापेमारी की। इस दौरान कमरे से भारी मात्रा में शराब बनाने के कैमिकल, 3300 प्लास्टिक की खाली शीशी, 17 जरकीन में केमिकल युक्त शराब, पांच हजार रैपर, दो ढक्कन सील करने वाली मशीन, ढक्कन पर बारकोड सील करने का रैपर तीस पेटी, दो ड्रम बरामद हुआ। रैपर पर नंदगंज गाजीपुर का लेबल लगा हुआ है। कमरे के बाहर खड़ी सफारी गाड़ी को कब्जे में लेकर तलाशी लिया तो उसके अंदर तीन जरकीन से 150 शीशी की देशी शराब मिली। गाड़ी प्रयागराज जनपद के अल्लापुर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर दर्ज होना बताई जा रही है। टीम ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी एक युवक कारोबार करने के लिए एक जून को रतेह देवरी दक्षिण गांव में एक व्यक्ति के मकान के कमरे को किराए पर लिया था। टीम में आबकारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह, प्रेमचंद, कुंवर विशाल भारतीय ,कांस्टेबल रंजीत कुमार, मो. अनवर, रमेशचंद्र, प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय, एसआई मोती सिंह यादव, कांस्टेबल विनय कुमार यादव, श्रीनिवास यादव, सुशील कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी