तीन सौ क्विटल लहन नष्ट, 54 लीटर शराब बरामद

आबकारी और देहात कोतवाली की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के हनुमान पड़रा इटवां चंदईपुर आदि गांव में बनाए जा रहे अवैध शराब की शिकायत मिलने पर शनिवार को छापेमारी की। मौके से टीम ने विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गए करीब तीन सौ क्विटल लहन बरामद कर नष्ट किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:07 PM (IST)
तीन सौ क्विटल लहन नष्ट, 54 लीटर शराब बरामद
तीन सौ क्विटल लहन नष्ट, 54 लीटर शराब बरामद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आबकारी और देहात कोतवाली की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के हनुमान पड़रा, इटवां, चंदईपुर आदि गांव में बनाए जा रहे अवैध शराब की शिकायत मिलने पर शनिवार को छापेमारी की। मौके से टीम ने विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गए करीब तीन सौ क्विटल लहन बरामद कर नष्ट किया। इसके साथ ही 54 लीटर शराब बरामद की। दो आरोपितों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी नीरज दूबे के निर्देशन में एक टीम शनिवार को तीनों गांव में पहुंची और नालों व सिवान में छिपाकर रखे गए लहन को बरामद कर नष्ट कराया। उन्होंने कहा कि यह अभियान दीपावली तक चलता रहेगा। अवैध तरीके से शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो पेशेवर है उनके विरुद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भी भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी