घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपित फरार

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) क्षेत्र के ददरा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:25 PM (IST)
घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपित फरार
घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपित फरार

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र के ददरा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में अभी भी मड़िहान पुलिस के हाथ खाली हैं। सात आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस भी शांत हो गई। वह निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है कि आखिर किस बात को लेकर हत्यारोपी ऋषभ पांडेय और सत्यम सिंह में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों की जान चली गई। हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन पुलिस शायद घटना के मूल बातें कारण को भी दबाना चाहती है।

स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र के राजगढ़ ,शाहगंज रोड,ददरा बाजार और भीटी में मादक पदार्थ हीरोइन का कारोबार बड़े ही धड़ल्ले से फल-फूल रहा था। इसमें ऋषभ पांडे के द्वारा भी मादक पदार्थ की बिक्री पुलिस के सह पर बराबर से की जाती रही। सत्यम पटेल भी नशे का आदी हो चुका था, जिस कारण नशा मुक्ति केंद्र में भी उसका इलाज कराया गया था। जब बुधवार की रात पुलिस ने ऋषभ पांडेय के पिता को रात में थाने पर बैठाया तो वह भी कुछ बोलने से कतराने लगे और तहरीर में एक दिन पूर्व जुआ खेलने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया गया। हालांकि पुलिस मामले को आशनाई से जोड़ते हुए देख रही है, लेकिन कुछ भी बोलने से इन्कार कर रही है। मामले की गहराई से जांच हुई तो मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर भी बड़ा खुलासा हो सकता है। इस संबंध में इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चिन्हित किए गए के व्यक्तियों के घर दबिश दी जा रही है । हालांकि घटना का मूल कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इस मामले में 21 नामजद व 200 अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में लगी है।

chat bot
आपका साथी