सितंबर के बाद ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म बर्थ

पिक सीजन समाप्त होने के बावजूद लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है। इससे यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा अधिक जरुरी होने पर उनको तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ रहा है। यहा भी टिकट नहीं मिलने पर यात्री निजी दुकानों से ई टिकट निकालने को मजबूर है। जिसमें उनको अधिक रुपये भी खर्च करने पड़े रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:20 PM (IST)
सितंबर के बाद ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म बर्थ
सितंबर के बाद ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म बर्थ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पीक सीजन समाप्त होने के बावजूद लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा। इससे यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा अधिक जरी होने पर तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने पर यात्री निजी दुकानों से ई-टिकट निकालने को मजबूर हैं। उन्हें अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

अगर आप मुंबई, दिल्ली सूरत या हावड़ा जाने की सोच रहे हैं तो इस समय आपको किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको 20 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। तभी किसी ट्रेन में बर्थ मिल सकता है। इसके पहले यात्रा करना अधिक जरूरी है तो आपको तत्काल टिकट लेना पड़ेगा। क्योंकि इस समय किसी भी बड़े शहर में जाने वाली ट्रेनों में 50 से लेकर दो सौ तक वेटिग चल रहा है। अगर आप वेटिग लेकर मुंबई, दिल्ली, हावड़ा या सूरत जाना चाहते है तो टिकट कंफर्म होने की संभावना नहीं है। 20 सितंबर के बाद मुंबई की, 22 सितंबर के बाद सूरत की, 17 सितंबर के बाद दिल्ली की ट्रेनों में आरएसी मिलना शुरू हो जाएगा। एक नंवबर से कंफर्म बर्थ मिलने लगेगा।

किस ट्रेन में कितना है चल रहा है वेटिग टिकट

ट्रेन का नाम कहा जाएगी कितना वेटिग

महानगरी एक्सप्रेस मुंबई 175

गुवाहाटी कुर्ला मुंबई 180

पटना कुर्ला मुंबई 120

मुंबई मेल मुंबई 160

लोक मान्य तिलक टर्मिनल मुंबई 160

---------

बह्मपुत्रा मेल दिल्ली 110

पुरूषोत्तम एक्सप्रेस नई दिल्ली 150

मुरी एक्सप्रेस नई दिल्ली 150

कालका मेल नई दिल्ली 160

मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली 145

सीमाचंल एक्सप्रेस आंनद बिहार 150

------------

ताप्तीगंगा एक्सप्रेस सूरत 175

----------

जोधपुर हावड़ा हावड़ा 160

कालका मेल हावड़ा 160

मुंबई हावड़ा हावड़ा 155

-------- वर्जन

बरसात समाप्त होने के कारण अन्य प्रदेशों में काम शुरू हो गई है। इससे मुंबई, दिल्ली व सूरत में काम करने वाले अपने-अपने काम पर दोबारा लौट रहे है। जिससे ट्रेनों में भीड़ गई है। 20 सितंबर के बाद यात्रियों का कंफर्म बर्थ मिलने लगेगा। सीबी सिंह मुख्य टिकट पर्यवेक्षक ।

chat bot
आपका साथी