15 दिन बाद भी नहीं बंद हो पाया बोरवेल से गैस का निकलना

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर-सक्तेशगढ़ निवासी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:30 PM (IST)
15 दिन बाद भी नहीं बंद हो पाया बोरवेल से गैस का निकलना
15 दिन बाद भी नहीं बंद हो पाया बोरवेल से गैस का निकलना

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर-सक्तेशगढ़ निवासी वीरेंद्र पाल के बोरवेल से लगातार गैस निकल रहा है। माचिस की तिली जलाते हुए पानी में आग पकड़ ले रहा है। इससे गांव के लोग पूरी तरह से भयभीत है। वही ग्रामीणों का कहना है लगभग 15 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक गैस का महक निकलना बंद नहीं हुआ है। वही अभी तक एक भी अधिकारी जांच करने के लिए गांव में नहीं पहुंचे।

क्षेत्र रामपुर सक्तेशगढ़ निवासी वीरेंद्र पाल का जमीन है, लगभग तीन वर्ष बाद बोरवेल को सिचाई के लिए चालू किया गया तो पानी के साथ गैस की महक आने लगी। सिचाई कर रहे शुभम नाम के एक लड़के ने माचिस की तीली बोरवेल के पास जलाई तो पानी में आग पकड़ कर तेजी से जलने लगा। वही 15 दिन बीत गए, लेकिन बोरवेल से गैस का निकलना बंद नहीं हुआ, जिससे आसपास लोगों द्वारा तरह तरह की चर्चाए हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले उपजिलाधिकारी चुनार के आदेशानुसार अवर अभियंता लघु सिचाई विभाग दिनेश गिरि ने बोरवेल से निकल रहे पानी की जांच की थी तो पानी द्वारा गैस भी निकल रहा था। माचिस की तिली जलवाकर देखा तो आग तेजी में जलने लगा। अवर अभियंत ने कहा कि एक सप्ताह तक इसी तरह अनवरत चलता रहा तो भू वैज्ञानिक को बुलाकर जांच कराई जाएगी, लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

chat bot
आपका साथी