छात्रों के साथ छात्राओं ने आइसीएसई परीक्षा में लहराया परचम

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसई) के 12वीं व 10वीं की परीक्षा शुक्रवार को जारी हुआ। परीक्षा परिणाम आते ही सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहारते हुए जनपद में टॉप किया। इंटर मीडिएट परीक्षा में अम‌र्त्य सिंह 97.50 और हाईस्कूल में दर्शन सेठिया 96.20 फीसद अंक पाकर पहले स्थान पर रहे। वहीं सेंट मैरी स्कूल की समृद्धि श्रीवास्तव 95.20 और इंटर मीडिएट कामर्स वर्ग में आयुष्मान कटारे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:05 AM (IST)
छात्रों के साथ छात्राओं ने आइसीएसई परीक्षा में लहराया परचम
छात्रों के साथ छात्राओं ने आइसीएसई परीक्षा में लहराया परचम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसई) के 12वीं व 10वीं की परीक्षा शुक्रवार को जारी हुआ। परीक्षा परिणाम आते ही सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्रों के साथ ही छात्राओं ने सफलता का परचम लहराते हुए जनपद में टॉप किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में अम‌र्त्य सिंह 97.50 और हाईस्कूल में दर्शन सेठिया 96.20 फीसद अंक पाकर पहले स्थान पर रहे। वहीं सेंट मैरी स्कूल की समृद्धि श्रीवास्तव 95.20 और इंटरमीडिएट कामर्स वर्ग में आयुष्मान कटारे 86.75 व विज्ञान वर्ग में अलंकृता 96 फीसद अंक प्राप्त किया।

दोपहर से ही छात्र-छात्राएं मोबाइल व लैपटाप पर अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए चिपके रहे। कोरोना संक्रमण के चलते छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा घरों से ही वर्क फ्राम होम करते हुए रिजल्ट जारी किया गया। नगर के सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में इंटरमीडिएट परीक्षा में अम‌र्त्य सिंह 97.50, श्रेया त्रिपाठी 95, प्रियांशु गुप्ता 94.25, आयुष सिंह 93.25 और इफरा •ाहरा ने 92.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त किया है। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में दर्शन सेठिया 96.20, दिव्यांशु द्विवेदी 93.80, साहिल जोशी 93.80, श्रेया सिंह 93.20, इरा अदिति 92.20 और आयुष द्विवेदी ने 92.20 फीसद अंक प्राप्त किया है। पीलीकोठी स्थित सेंट मैरी स्कूल में 10वीं की परीक्षा में समृद्धि श्रीवास्तव, 95.20, दिव्या पाठक 94.60 और अनुपम जय प्रताप सिंह ने 94.40 अंक पाकर सफलता अर्जित किया। वहीं 12वीं की परीक्षा में कामर्स वर्ग में आयुष्मान कटारे 86.75, कृतवर्धन सिंह 84 और श्रुति त्रिपाठी 84 तथा विज्ञान वर्ग में अलंकृता सिंह 96, अखिल पांडेय 94 और अभय यादव ने 93 फीसद अंक प्राप्त किया है। छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी के समय सावधानीपूर्वक रहने पढ़ाई करने की सलाह दी गई। -----

परीक्षा परिणाम देख खुशी से उछले बच्चे

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर तीन बजे जारी हुआ। परीक्षा परिणाम देखने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सफल छात्रों को अभिभावकों और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। मीरजापुर सेठ द्वारिका प्रसाद एजुकेशन सेंटर की श्रेया त्रिपाठी ने 95 फीसद अंकों के साथ सफलता अर्जित की। पिता रमाकान्त त्रिपाठी व माता विजय लक्ष्मी त्रिपाठी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी।

------------- वैज्ञानिक बनना चाहते हैं अम‌र्त्य

आइसीएसई की 12वीं की परीक्षा में किसान सुराज सिंह के बेटे अम‌र्त्य सिंह ने 97.50 फीसद अंक प्राप्त किया है। अम‌र्त्य सिंह वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुराज सिंह व माता व प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक को दिया।

chat bot
आपका साथी