ईओ ने सुबह नगर क्षेत्र में निकल जाना सफाई का हाल

जागरण संवाददाता कछवां (मीरजापुर) आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:08 PM (IST)
ईओ ने सुबह नगर क्षेत्र में निकल जाना सफाई का हाल
ईओ ने सुबह नगर क्षेत्र में निकल जाना सफाई का हाल

जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर) : आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह मंगलवार की सुबह सवेरे ही टीम के साथ वार्डो में घुमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वार्डो में फैले गंदगी को देख नाराजगी जताते हुए सफाई नायक को हिदायत देते हुए कहा कि कही भी कूड़े का ढ़ेर दिखाई न दे। इसका पूरा ख्याल रखा जाए, अन्यथा कार्रवाई होगी। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

ईओ ने घरों और दुकानों के आगे सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों को सख्त हिदायत दी। कहा कि अगर नहीं हटाते है तो अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के साथ संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम मंगरवारी और शंकरपुर वार्ड पहुंची तो ईओ को देख वहां के बाशिदे जुट गए। साथ ही इलाहाबाद बैंक तिराहे से लेकर पुलिस बूथ चौराहा तक सड़क और नाली की दु‌र्व्यवस्था से अवगत कराया। इस पर ईओ ने कहा कि जल्द ही प्रस्ताव देकर सड़क नए सिरे से बनवाया जाएगा। साथ ही सड़क पर फैलने वाला गंदे पानी के लिए भी समुचित प्रबंध कराया जाएगा। इस मौके पर अंजनी शुक्ला, योगेंद्र राम, रामकुमार उमर, राजन केशरी, शिवम मोदनवाल, विजय गुप्ता, महेश मोदनवाल, सौरभ उमर, सुभाष मौर्या, गगन रावत, गिरधारी, कल्लू आदि रहे।

chat bot
आपका साथी