युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 534 को लगा वैक्सीन

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:37 PM (IST)
युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 534 को लगा वैक्सीन
युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, 534 को लगा वैक्सीन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए स्वास्थ्य महकमा कोशिश कर रहा है। बीडीओ नरायनपुर पवन कुमार सिंह के निर्देशन में चुनार स्थित नरायनपुर विकास खंड सभागार में बुधवार को वृहद् टीकाकरण का आयोजन किया गया। इसमें 144 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। 18 से 44 आयु वर्ग के 121 लोगों को एएनएम किरन सिंह व रेशमी गोयल ने टीका लगाया। एसीएमओ डा. एके राय ने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। बीडीओ ने उपस्थित प्रधानों और बीडीसी सदस्यों का आह्वान किया कि गांव के स्तर पर लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी चुनार डा. संतोष वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जागरूक जनता के भरोसे ही आज जनपद में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार है। इस दौरान एडीओ रवींद्र सिंह, समाज कल्याण, स्वास्थ विभाग से सर्वेश सिंह, धनेश सिंह आदि व्यवस्था में जुटे रहे। एमओआइसी डा. संतोष वर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार में बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 120 तथा 18-44 आयु वर्ग के 270 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी