आज होगा नामांकन आज, प्रशासन सतर्क

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) नरायनपुर ब्लाक के 96 ग्राम प्रधान 106 क्षेत्र पंचायत सदस्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:47 PM (IST)
आज होगा नामांकन आज, प्रशासन सतर्क
आज होगा नामांकन आज, प्रशासन सतर्क

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नरायनपुर ब्लाक के 96 ग्राम प्रधान, 106 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 1184 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे से नामांकन होगा। नामांकन को लेकर सोमवार की देर शाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एसडीएम सुरेंद्र बहादुर सिंह व बीडीओ पवन कुमार सिंह निरंतर तैयारियों का जायजा लेते रहे।

बीडीओ ने बैठक कर नामांकन कार्य में लगे एआरओ व संबंधित ब्लाक कर्मियों को निर्देश दिया कि सुबह आठ बजे से पूर्व अपने विभिन्न प्रपत्रों के साथ निर्धारित काउंटर पर पहुंच जाए। नामांकन पत्रों की आनलाइन फीडिग के बारे में बताया कि ब्लाक कार्यालय व सिक्योर लैब के चार कंप्यूटरों पर निरंतर फीडिग की जाएगी। नामांकन के लिए काउंटरों के बाहर बैरिकेडिग कर दी गई है। इसकी सूचना भी लगा दी गई है कि किस कक्ष में किस न्याय पंचायत व क्षेत्र पंचायत के लिए नामांकन जमा होंगे। नामांकन जमा करने के लिए सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही आने की इजाजत होगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया। बिना मास्क लगाए किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एआरओ के लिए 20 व आरओ के लिए रहेगा एक टेबल

न्याय पंचायत वार काउंटरों की व्यवस्था की गई है। 13 न्याय पंचायतों के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए तथा सात काउंटर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए बनाए गए हैं। साथ ही एक टेबल रिटर्निंग अफसर के लिए बनाया गया है। यातायात व्यवस्था के लिए भी की गई तैयारी

जलालपुर माफी, नकहरा, शिवपुर समेत ढाब इलाके से आने वाले वाहनों को संत थामस स्कूल से ही परेड ग्राउंड की ओर मोड़ दिया जाएगा। जहां निर्धारित स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही चुनाव बाजार से आने वाले वाहनों को पीडीएनडी इंटर कालेज से परेड ग्राउंड की ओर मोड़ दिया जाएगा। तीन बार करेंगे परिसर को सैनिटाइज

बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी भी प्रत्याशी या समर्थक प्रस्तावक को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दो गज की दूरी की व्यवस्था कराई गई है। पूरे ब्लाक परिसर में दिन में तीन बार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा। एसडीएम ने पहाड़ी ब्लाक का किया निरीक्षण

पड़री : एसडीएम गौरव श्रीवास्तव ने सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री आदि को लेकर निरीक्षण किया। एसडीएम ने बीडीओ उषा पाल को निर्देश दिए कि बिना मास्क वालों को ब्लॉक में किसी भी दशा में घुसने न दिया जाए। अगर कोई मनमानी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कराई जाए। साथ ही नामांकन काउंटर और कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीओ सांख्यिकी विनय तिवारी, एडीओ पंचायत धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी