विभिन्न मांगों को लेकर अभियंताओं ने चीफ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता मीरजापुर राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:21 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर अभियंताओं ने चीफ कार्यालय 
पर किया प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर अभियंताओं ने चीफ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर :

राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से शनिवार को मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय फतहां के प्रांगण में विरोध-प्रदर्शन किया गया। जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंताओं के साथ हो रहे अन्याय, उच्च प्रबंधन द्वारा वादाखिलाफी तथा विभिन्न मांगों का निराकरण न होने से सदस्यों ने आक्रोश जताया।

पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन की मुख्य मांग जूनियर इंजीनियर के वेतन विसंगति को दूर करना, अवर अभियंता के ग्रेड पे 4600 के प्रभावी तिथि एक जनवरी 2006 से किया जाए। पुरानी पेंशन योजना व्यवस्था पुन: बहाल कराई जाए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति और बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए सामग्री एवं संसाधनों की व्यवस्था की जाए। उसको स्टोर से कार्य स्थल तक सामग्री ले जाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। यदि इसके बाद भी प्रबंधन उनकी मांगें नहीं मानता हैं तो वे लोग 21 व 22 सितंबर को मुख्य अभियंता कार्यालय पर सामूहिक उपवास का कार्यक्रम करेंगे। इसमें भदोही, सोनभद्र व मीरजापुर जनपद के सभी अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता उपस्थित रहेंगे। विरोध सभा कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सतीश चन्द्र , संगठन सचिव विनोद प्रजापति, इंजीनियर राम सिंह, इंजीनियर गोविद प्रसाद, इंजीनियर विनय बिद आदि जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी