विद्युत कर्मियों ने कलेक्टेट में किया उग्र विरोध-प्रदर्शन

प्रदेश के उर्जा निगमों के कार्मिकों के भविष्य निधि महाघोटाला को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले इकट्ठा हुए विद्युत कर्मियों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव को पत्रक प्रेषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:22 PM (IST)
विद्युत कर्मियों ने कलेक्टेट  में किया उग्र विरोध-प्रदर्शन
विद्युत कर्मियों ने कलेक्टेट में किया उग्र विरोध-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रदेश के उर्जा निगमों के कार्मिकों के भविष्य निधि महाघोटाला को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले इकट्ठा हुए विद्युत कर्मियों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव को पत्रक प्रेषित किया।

विद्युत कर्मियों ने आरोप लगाया कि आर्थिक अपराध शाखा द्वारा असली जिम्मेदार लोगों को बचाया जा रहा है। सात दिनों के भीतर यदि प्रदेश सरकार द्वारा न्याय नहीं किया जाता तो सभी अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। जनपद अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक द्वारा नियमों को ताक पर रखकर एक डिफाल्टर कंपनी दीवान हाउसिग फाइनेंस में करीब 42 अरब रुपये का निवेश कर दिया गया जो कि महाघोटाला है। इससे सभी कार्मिकों में निराशा व भविष्य निधि की वापसी को लेकर भय व्याप्त है। सचिव रमन चतुर्वेदी ने बताया कि हमारी मांग है कि इसकी प्रतिपूर्ति सरकार अपने खजाने से करे। साथ ही निवर्तमान चेयरमैन व ट्रस्टी को हिरासत में लेकर जांच की जाए। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में विजय यादव, आरके यादव, गोविद प्रसाद, ईश्वर शरण सिंह, टंकेश मिश्रा, विनोद प्रजापति, शंभूनाथ, विनय चौरसिया, राजेश मिश्रा, रितेश दिवाकर, मनोज यादव सहित समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता रहे।

chat bot
आपका साथी