बिजली विभाग ने मांगा दिलीप बिल्डकान से 5.42 लाख का हर्जाना

विद्युत वितरण खंड चुनार द्वारा चुनार तहसील क्षेत्र के सोनपुर गांव में दिलीप बिल्डकान के हाइवा संचालक की लापरवाही से डीबीएल निर्माणाधीन क्रशर प्लांट के ऊपर से गई ओवरहेड 33 केवी की दस पोल की लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद विभाग द्वारा 5429

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:11 AM (IST)
बिजली विभाग ने मांगा दिलीप बिल्डकान से 5.42 लाख का हर्जाना
बिजली विभाग ने मांगा दिलीप बिल्डकान से 5.42 लाख का हर्जाना

जासं, चुनार (मीरजापुर) : विद्युत वितरण खंड चुनार द्वारा चुनार तहसील क्षेत्र के सोनपुर गांव में दिलीप बिल्डकान के हाइवा संचालक की लापरवाही से डीबीएल निर्माणाधीन क्रशर प्लांट के ऊपर से गई ओवरहेड 33 केवी की दस पोल की लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद विभाग द्वारा 542989 रुपये हर्जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही भविष्य में जब तक 33 केवी अहरौरा लाइन शिफ्ट नहीं हो जाती तब तक प्लांट संबंधी कोई काम न करने की हिदायत दी गई है। इस संबंध में चुनार अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने बताया कि सोनपुर में डीबीएल के निर्माणाधीन क्रशर प्लांट के ऊपर से गई ओवरहेड लाइन की शिफ्टिग के लिए कंपनी द्वारा आवेदन किया गया था। जिस पर पूविविनिलि के प्रबंध निदेशक ने अनुमोदन करते हुए प्राक्कलन की धनराशि का 15 फीसद जमा कराने के उपरांत अपने खर्चे पर कंपनी को लाइन शिफ्ट करने को कहा गया था लेकिन डीबीएल द्वारा लाइन शिफ्टिग किए बगैर ही प्लांट निर्माण का काम शुरु कर दिया गया। जिसके बाद लापरवाही के कारण बुधवार को एक बड़ी घटना घट गई। कंपनी को ताकीद की गई है कि बिना लाइन शिफ्टिग के कोई काम न किया जाए नहीं तो भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति होने के साथ ही जानमाल का नुकसान भी हो सकता है।

chat bot
आपका साथी