आसान किश्त योजना तहत जमा करें बिल

बिजली विभाग की ओर से चलाए गए आसान किश्त योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए नगर में जागरूकता अभियान चलाया रहा है। इस दौरान उपभोक्ताओं को बताया गया कि उनके बिजली के बिलों में आए हुए ब्याज को सौ प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:12 PM (IST)
आसान किश्त योजना  तहत जमा करें बिल
आसान किश्त योजना तहत जमा करें बिल

जासं, मीरजापुर : बिजली विभाग की ओर से चलाए गए आसान किश्त योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए नगर में जागरूकता अभियान चलाया रहा है। उपभोक्ताओं को बताया गया कि बिजली बिलों में ब्याज को सौ प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग में जाकर 31 दिसंबर से पहले आए बिलों के पांच प्रतिशत बिल के साथ पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के बाद शहरी उपभोक्ताओं को 12 तथा ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 किश्तों में बकाए बिल को वर्तमान बिल के साथ जमा करना होगा। किसी कारण वश एक किश्त नहीं जमा कर पाए तो उसे दूसरी किश्त के साथ मिलाकर जमा करना पड़ेगा। लगातार दो किश्त जमा नहीं करने पर पंजीयन निरस्त हो जाएगा। योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अधिशासी अभियंता नगर मनोज यादव ने बताया कि शासन ने उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों पर आए ब्याज को सौ प्रतिशत माफ करने के लिए आसान किश्त योजना शुरू की है ताकि उपभोक्ता भारी भरकम किश्त को आसान किश्तों में जमा कर सके।

chat bot
आपका साथी