नगर में छापा, 25 लोग चोरी से बिजली जलाते पकड़ाए

जागरण संवाददाता मीरजापुर अधीक्षण अभियंता नगर विनोद पांडेय के नेतृत्व में विद्युत विभाग व विजि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 10:38 PM (IST)
नगर में छापा, 25 लोग चोरी से बिजली जलाते पकड़ाए
नगर में छापा, 25 लोग चोरी से बिजली जलाते पकड़ाए

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अधीक्षण अभियंता नगर विनोद पांडेय के नेतृत्व में विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम ने नगर के हयात में चेकिग अभियान चलाकर कटियामारों व बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की। चेकिग के दौरान 25 लोगों को चोरी से कनेक्शन लेकर बिजली जलाते हुए पकड़े जाने पर इनके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया। चेताया कि दोबारा अवैध कनेक्शन लेकर बिजली जलाते हुए पाया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे ही पिछले कई साल का बिल भी वसूल करेंगे।

बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि हयात नगर में कुछ लोग अवैध तरीके से तार जोड़कर चोरी से बिजली जला रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विजिलेंस के फूलचंद्र व अधिशासी अभियंता नगर मनोज यादव के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई। जो नगर के त्रिमुहानी, वासलीगंज आदि स्थानों औचक छापेमारी कर 25 लोगों को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। उनसे कनेक्शन का बिल मांगा गया तो कोई नहीं दे पाया। इसके बाद इनके खिलाफ कटरा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। 15 लोगों का बकाए में कनेक्शन काट दिया गया। 20 लोगों के मीटर का भार बढ़ाया गया। इस दौरान एसडीओ चंद्रभूषण, एसडीओ गोविद प्रसाद, जेई विनय, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी