बिजली विभाग की लापरवाही किसानों को पड़ रही भारी

जागरण संवाददाता राजगढ़ मीरजापुर विकास खंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से झूलते

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 06:39 PM (IST)
बिजली विभाग की लापरवाही किसानों को पड़ रही भारी
बिजली विभाग की लापरवाही किसानों को पड़ रही भारी

जागरण संवाददाता, राजगढ़ मीरजापुर : विकास खंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से झूलते जर्जर हाईटेंशन के तार किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। जर्जर बिजली के तारों से आए दिन शॉर्ट सर्किट हो रही जिससे किसानों की गाढ़ी कमाई पलभर में जलकर राख हो रही है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग खेती किसानी से जुड़े हैं और मौजूदा स्थिति में फसलें पूरी तरह से तैयार हो रही हैं। अगलगी की घटनाओं से बचने के लिए ऊर्जा राज्यमंत्री व जिलाधिकारी से लटक रहे जर्जर बिजली के तारों को ठीक कराने की मांग की है।

क्षेत्र के किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल कटाई के लिए पककर तैयार है तो कही-कही कटाई व मड़ाई भी हो रही है। वही खेतों से गुजरे बिजली के खंभों पर लटकते जर्जर तार किसानों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। झूलते व जर्जर तारों से शॉर्ट सर्किट होने के कारण क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। दो दिन पूर्व ऐसी ही एक घटना क्षेत्र के नौडिहवा गांव में देखने को मिली। जहां शार्ट सर्किट से 4 किसानों का कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का गृह क्षेत्र होने के बावजूद भी बिजली विभाग की लापरवाही लगातार परवान चढ़ रही हैं। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के राम लखन मौर्य, सुनील मौर्य, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार सिंह, हरिहर, शांति देव सिंह, बाबू नंदन, दिनेश, सुभाष यादव, सुभाष सिंह आदि किसानों ने ऊर्जा राज्यमंत्री व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी