विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का मिलेगा लाभ

कोविड-19 के चलते आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव से घरेलू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:20 PM (IST)
विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का मिलेगा लाभ
विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोविड-19 के चलते आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव से घरेलू एवं निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए शासन द्वारा सरचार्ज माफी की योजना शुरू की गई है। एक मार्च से एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को बकाए बिल में सरचार्ज की पूरी छूट मिल जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को 15 मार्च तक पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है, तभी वह इस योजना का लाभ ले सकेंगे। अधिशासी अभियंता मनोज यादव ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी एक मुश्त समाधान योजना शुरू किया गया है। इस योजना में ग्रामीण व नगरीय इलाकों के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। एक मार्च से 15 मार्च तक पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के बाद भी उपभोक्ताओं की ओर से अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी