विद्युत उपभोक्ता खुद बिल अब कर सकते हैं जनरेट

अब विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बिजली का बिल पता करने के लिए बार-बार विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वे अपने मोबाइल पर ही बिजली के बिल को हर महीने जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए उनको विभाग द्वारा जारी किए वेबसाइट पर जाना होगा। फिर अपने नाम से एक आईडी बनानी होगी। विभाग के मुताबिक उपभोक्ताओं के घर पर मीटर रीडिग नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों को बिल देने में असुविधा हो रही है। बिल नहीं पहुंच पाने के चलते लोग जमा भी नहीं कर पा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 04:53 PM (IST)
विद्युत उपभोक्ता खुद बिल 
अब कर सकते हैं जनरेट
विद्युत उपभोक्ता खुद बिल अब कर सकते हैं जनरेट

जासं, मीरजापुर : अब विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल पता करने के लिए विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मोबाइल पर ही बिजली के बिल को हर महीने जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा जारी किए वेबसाइट पर जाना होगा। फिर नाम से एक आईडी बनानी होगी। विभाग के मुताबिक उपभोक्ताओं के घर पर मीटर रीडिग नहीं हो पा रही है। बिल नहीं पहुंच पाने के चलते लोग जमा भी नहीं कर पा रहे हैं। इसको देखते हुए लोगों को बिजली बिल लेने के लिए नए विकल्प दिए जा रहे हैं। इसलिए एक वेबसाइट जारी किया। उपभोक्ता खुद बिल बना जमा कर सकें। इसके लिए बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाकर हर महीने बिल को जनरेट कर सकते हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय मनोज कुमार यादव ने बताया कि उपभोक्ता अपनी आईडी बनाकर बिल को हर महीने जनरेट कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें बिल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी