त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समर में चुनावी प्रचार चरम पर

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समर में उतरे चुनावी योद्धाओं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:15 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समर में चुनावी प्रचार चरम पर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समर में चुनावी प्रचार चरम पर

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समर में उतरे चुनावी योद्धाओं ने चुनावी जंग जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। चुनावी प्रचार सामग्री के साथ मैदान में उतरे इन चुनावी सूरमाओं के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है और गांवों में प्रचार चरम पर है। हर कोई गांव के विकास का सब्जबाग दिखा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए लगा हुआ है।

उम्मीदवारों लगातार गांवों में अपने समर्थकों के साथ दौड़ लगा रहे हैं और लोगों के बीच पहुंच कर अपने चुनाव निशान का प्रचार कर रहे हैं। प्रत्याशियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच उनका चुनाव चिह्न पहुंच जाए। इसके लिए प्रत्याशियों ने बैनर, पोस्टर, बिल्ले आदि तैयार कराए हैं। पूरे इलाके में चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए मतदाताओं का दिल जीतने को हर हथकंडा अपना रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए चोरी छुपे दावतों के दौर के साथ पुराने रिश्तों की दुहाई तक दी जा रही है। पूर्व में हुई गलतियों की माफी मांगने के साथ आने वाले समय में इज्जत मर्यादा का पूरा खयाल रखने के वादे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मतदाता साइलेंट मोड में है। अपनी चौखट से वह हर किसी को जीत के आश्वासन की घुट्टी पिला रहा है। चुनावों में हर हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं अब आगे देखना है कि मतदान के दिन मतदाता का मिजाज क्या रहता है।

chat bot
आपका साथी