जीपीएस की निगरानी में रहेंगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट

लोकसभा चुनाव में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम (जीपीएस) की निगरानी में रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा पारदर्शिता के लिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में जीपीएस लगवाया जा रहा है। कोई भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी इधर उधर समय बर्दाद नहीं कर सकेंगे।वाहनों की लोकेशन कंट्रोल रूम से लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 05:50 PM (IST)
जीपीएस की निगरानी में रहेंगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
जीपीएस की निगरानी में रहेंगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लोकसभा चुनाव में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम (जीपीएस) की निगरानी में रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा पारदर्शिता के लिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में जीपीएस लगवाया जा रहा है। कोई भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी इधर उधर समय बर्दाद नहीं कर सकेंगे।वाहनों की लोकेशन कंट्रोल रूम से लिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता रखने के लिए इस बार जीपीएस का प्रयोग जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगहबानी के साथ ही ईवीएम व वीवी पैट को बूथों तक पहुंचाने के दौरान मशीनों की रियल टाइम ट्रैकिग तथा मानिटरिग भी निर्वाचन आयोग कर रहा है। इसके लिए ईवीएम व वीवी पैट को जीपीएस प्रणाली युक्त वाहन अथवा मोबाइल एप आधारित जीपीएस ट्रैकिग प्रणाली का उपयोग जा रहा है। जीपीएस युक्त वाहन की व्यवस्था अथवा मोबाइल एप पर आधारित जीपीएस ट्रैकिग प्रणाली की व्यवस्था से निगरानी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने सीआरओ एमए अंसारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए ईवीएम कंट्रोल रूम से मानिटरिग के लिए टीम गठित किया है। जनपद में 1279 मतदान केंद्र और 2089 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इन बूथों पर निगरानी के लिए पांच सुपर जोनल, 21 जोनल व 145 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

---------------

सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बूथों का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने सोमवार को अपने- अपने बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट शशांख शेखर दूबे, अभय सिंह आदि ने निरीक्षण किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी