ग्राम प्रधान के 879 व बीडीसी के 665 नामांकन पत्र दाखिल

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) स्थानीय विकास खंड के सभागार में नामांकन पत्र के दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:18 AM (IST)
ग्राम प्रधान के 879 व बीडीसी के 665 नामांकन पत्र दाखिल
ग्राम प्रधान के 879 व बीडीसी के 665 नामांकन पत्र दाखिल

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड के सभागार में नामांकन पत्र के दूसरे दिन गुरुवार को ग्राम प्रधान के लिए 151 व बीडीसी के लिए 141 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। ग्राम प्रधान के लिए कुल 879 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।113 क्षेत्र पंचायत सदस्य के सापेक्ष कुल 665 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मतवार रामनगीना यादव रहे। आरओ विनय कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान के लिए कुल 879 नामांकन पत्र व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 665 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र की गणना की जा रही हैं। जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) : पहाड़ी ब्लाक पर गुरुवार को दूसरे दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए 11 कॉउंटर पर ग्राम प्रधान के लिए न्याय पंचायत वार 6 काउंटर पर 46 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान पद के लिए 68 लोगो ने नामांकन किया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 5 काउंटर पर 68

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 90 लोगों ने नामांकन किया है। काउंटर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों ने शाम छ: बजे तक नामांकन किया जबकि थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी द्वारा निर्धारित समय पर गेट बंद करा दिया गया था उसके बाद लाइन में लगे ग्राम सदस्य के प्रत्याशीयो द्वारा अंतिम समय 7बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार प्रजापति एवं बीडीओ ऊषा पाल की देखरेख मे नामांकन हुआ।सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष पड़री बेंकटेश तिवारी दल बल के साथ और पीएसी के लोग मौजूद रहे। एडीओ आईएसवी राजाराम उपाध्याय, एडीओ एसटी विनय कुमार पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत धनंजय कुमार, राकेश तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी