चुनाव ड्यूटी से नाम कटवाना होगा मुश्किल

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम कटवाना आसान नहीं होगा। पहली बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विभागों द्वारा विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण स्वयं आनलाइन फी¨डग किया जा रहा है। आनलाइन फी¨डग के बावजूद चुनाव ड्यूटी से नाम छूटने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:12 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी से नाम 
कटवाना होगा मुश्किल
चुनाव ड्यूटी से नाम कटवाना होगा मुश्किल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम कटवाना आसान नहीं होगा। पहली बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विभागों द्वारा विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण स्वयं आनलाइन फी¨डग किया जा रहा है। आनलाइन फी¨डग के बावजूद चुनाव ड्यूटी से नाम छूटने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लोकसभा निर्वाचन में कार्मिकों की ड्यूटी के लिए आनलाइन फी¨डग होने के बाद विभागाध्यक्ष को निर्वाचन विभाग में प्रमाण पत्र देना होगा, कि संबंधित विभाग द्वारा विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी का नाम सम्मिलत करते हुए आनलाइन फी¨डग करा लिया गया है । इसके बाद प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा आनलाइन फी¨डग वाले कार्मिकों की सूची का मिलान कोषागार से कराया जायेगा । यदि विभागध्यक्ष अथवा कर्मचारी द्वारा जानबूझकर आनलाइन फी¨डग में नाम छोड़ा गया मिला तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 2089 बूथ बनाए जा रहे है । प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी तैनात किए जाते है । वर्तमान समय में प्रत्येक बूथ पर वीवी पैट भी लगाया जाएगा । इसको देखते हुए एक मतदान कर्मचारी की तैनाती और भी हो सकती है । लोकसभा चुनाव को लेकर मजिस्ट्रेटों के अतिरिक्त बूथों पर लगभग 8356 कर्मचारियों को तैनात कियाजाएगा।

----------

इनसेटविधानसभा क्षेत्र - पुरुष मतदाता - महिला मतदाता - कुल मतदाता - पो¨लग स्टेशन - पो¨लग सेंटरछानबे - 189141 - 168847 - 357988 - 428 - 297मीरजापुर - 204419 - 181585 - 386004 - 419 - 186मझवां - 200220 - 178365 - 378585 - 443 - 260चुनार - 176905 - 159634 - 336539 - 397 - 247मड़िहान - 182677 - 164096 - 346773 - 420 - 289कुल - 953362 - 852527 - 1805889 - 2089 - 1279

----------

chat bot
आपका साथी